दिल्ली में "काम" बोला "आम आदमी" का।

दिल्ली।


आम आदमी के के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपनी टीम के साथ दिल्ली की हर गली में अच्छा काम किया। हर क्षेत्र में विकास करने की कोशिश की और वह अपनी कोशिश में कामयाब रहे एक बार फिर दिल्ली में बहुमत से केजरीवाल की सरकार बन गई । 


भारत के शीर्ष दिल्ली राज्य में विकास की नई रणनीति काम आई, साबित हो गया कि जनता को किसी प्रकार के प्रलोभन या जातिवाद अथवा धर्म से बढ़कर जनता को सिर्फ और सिर्फ राज्य का विकास चाहिए। आज दिल्ली में आम जनता के लिए लगभग हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है वह बिना डरे अपनी बात को राजनेताओं के सामने सामने रख सकती है, और उसकी समस्त प्रकार की जायज मांगों को दिल्ली सरकार पूरा कर रही है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो अथवा भ्रष्टाचार के क्षेत्र में सब पर आम आदमी पार्टी ने एक मिसाल साबित की है ।


और केजरीवाल की सरकार पुनः बनना इस बात का सबूत है कि यहां की जनता को धर्म से नहीं कर्म से मतलब है इसलिए वह आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है पुनः चयनित मुख्यमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।