वी०पी०एल० हिसार लीग संपन्न। 




वी०पी०एल० हिसार लीग संपन्न।                               दिनांक 15/12/2019 को वी सी पी एल लीग हिसार का शुभारंभ हिसार के तंवर ग्राउंड में किया गया । जिसका उद्घाटन हिसार के विधायक श्री डॉ कमल गुप्ता जी के द्वारा किया गया ।

जिसमे मुख्यातिथि श्री अमरनाथ सौदा, जी सदस्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग,

विशिष्ट अतिथि रहे श्री गौत्तम जी  जिला शिक्षा अधिकारी, श्री धर्म वीर टाक अंतरराष्ट्रीय कोच पैरालोन बॉल ,श्री गणेश कुमार सामाजसेवी , एडवोकेट प्रमोद बागड़ी INLO प्रतियाशी  हिसार

श्री मुकेश कुमार सामाजसेवी अमन टाक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी।

पैरालोन बॉल ( एशिया में 4 ) , श्री राजेंद्र सिंह जी लेक्चरर ,

श्री शुभाष  (इन्होंने 104 किलोमीटर 10 किलो वजन के साथ दौड़ लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है)

विशिष्ट अतिथियों में लखनऊ के सचिन वाल्मीकि  , रवि कोतवाल वी सी पी एल लखनऊ  से शामिल रहे।

वी सी पी एल हिसार में कुल 16 टीमो ने भाग लिया इसमे लगातार 2 दिन चले मुकाबले में दिनाँक 17/12/19 को  वी०सी०पी०एल० लीग  का हिसार  के तंवर ग्राउंड में फाइनल मैच*  *चौहान  क्रिकेट क्लब हिसार vs आज़ाद नगर हिसार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया  ,जिसमें टॉस जीत कर  आज़ाद नगर हिसार क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया पहले बल्लेबाजी करते  हुए चौहान  क्रिकेट क्लब हिसार  ने 10 ओवरों में  4 विकेट खोकर 36 रन बनाए जिसके जवाब में आज़ाद नगर   क्रिकेट क्लब  की टीम ने रनों के पीछा करते हुऐ 2 विकेट खो कर 4 ओवर में 37 रन बना कर जीत हासिल की  20 रन बनाकर   राजेश कुमार मेन ऑफ द मैच  बने ।

वी सी पी एल हिसार के आयोजन करता श्री अमर चौहान ,अशोक सुनसुना  , मेजर चौहान ,एडवोकेट संजय बागड़ी ,संदीप चौहान , जोगिंदर चौहान ,सुनील कुमार के  द्वारा विजेता टीम को 51000 रुपए का चेक तथा ट्रॉफी साथ ही उप विजेता टीम को 21000 रुपयों का चेक व ट्रॉफी देकर दोनो ही टीमो को सम्मानित किया गया।