उत्तर प्रदेशमकर संक्रान्ति पर संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब
प्रयाग राज
तीर्थप्रयाग के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के पुण्य अर्जित करने के लिए बुधवार की भोर से संगम में स्नान शुरू हो गया है। मंगलवार की शाम से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है।
नवयुक्त एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश मंगलवार की रात माघमेला क्षेत्र में पहुंचे और मकर संक्रान्ति के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का निरीक्षण किया। सायंकाल तक लाखों श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों का जनसैलाब संगम की पवित्र रेती पर उमड़ पड़ा है।
श्रद्धालुओं के लिए बने हैंं बारह घाट
मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुबिधा के लिए 12 घाटों का निर्माण कराया है जो लगभग 8 किलोमीटर में फैले हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है।